पन्ना। जिला चिकित्सालय में पदस्थ SNCU वार्ड के सपोर्ट स्टाफ ने भींख मांगकर अपना विरोध जताया. कर्मचारियों का कहना है कि पिछले कई महीने से वेतन नहीं मिलने की वजह से उन्हें भारी वित्तीय मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
पन्ना: जिला अस्पताल में पदस्थ SNCU वार्ड के सपोर्ट स्टाफ ने भीख मांगकर किया विरोध प्रदर्शन, ये है मामला - विरोध प्रदर्शन
पन्ना के जिला चिकित्सालय में पदस्थ SNCU वार्ड के सपोर्ट स्टाफ ने वेतन न मिलने से परेशान होकर भींख मांगकर अपना विरोध जताया.
पिछले 6-7 माह से वेतन न मिलने की वजह से कर्मचारियों को ये कदम उठाना पड़ा. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें वेतन न मिलने से उनकी हालत भीख मांगने जैसी हो गई है. वेतन न मिलने से उनके घर की स्थिति दयनीय है. ना तो वो बच्चो की फीस भर पा रहे हैं और न ही उनका उपचार करवा पा रहे है. इतना ही नहीं उन्हें खाने-पीने के भी लाले पड़े हुए है.
समस्त सपोर्ट कर्मचारी 2012 से निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे है. उन्हें संविदा के आधार पर कलेक्ट्रेट रेट पर रख गया था, कर्मचारियों ने खुद का शोषण किया जाने का भी आरोप लगाया है. वहीं जब इस मामले में सिविल सर्जन से बात की गई, तो उनका कहना था शासन के द्वारा इन कर्मचारियों को रोगी कल्याण समिति से अनुबंध करने का आदेश मिला था, जिन कर्मचारियों ने रोगी कल्याण समिति से अनुबंध कर लिया है उनकी वेतन आ रहा है.