पुलिस अधीक्षक ने किया नगर का निरीक्षण, झोलाझाप डॉक्टरों को दी हिदायत
पन्ना में पुलिस अधीक्षक ने शहर का निरीक्षण करते हुए पैदल मार्च किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की.
पन्ना।पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सोमवार को फिर शहर का निरीक्षण किया. उन्होंने दल-बल के साथ पन्ना नगर की गलियों का पैदल मार्च किया और बेवजह घरों के बाहर बैठे लोगों को घरों के अंदर ही रहने की हिदायत दी. इसके साथ ही बेवजह घरों बाहर घूम रहे असामाजिक तत्वों पर मौके पर कार्रवाई करते हुए 2 मोटर साइकिल सहित दो लोगों को पकड़ा है.
पैदल मार्च के दौरान देखा गया कि ज्यादातर लोग दवा की पर्ची दिखा रहे थे, जिसमें न ही डॉक्टर का नाम था और न ही कोई वैध पर्ची. जिसके बाद एसपी ने ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक पर दबिश देते हुए उनके कागजात देखे और नगर निरीक्षक को सीएमएचओ से संपर्क कर उन पर कार्रवाई करने की बात कही. वहीं निरीक्षण के दौरान एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग आवश्यक होने पर ही घरों के बाहर निकले, ताकि इस वैश्विक महामारी से लड़ा जा सके.वहीं एसपी के पैदल मार्च के दौरान कई असामाजिक तत्व मोटर साइकिल भी छोड़ कर भाग खड़े हुए.