मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Panna Tiger Reserve में हाथी 'गणेश' की हुई सर्जरी, ढाई घंटे चला ऑपरेशन - पन्ना अपडेट न्यूज

Panna Tiger Reserve एक नर हाथी के पैर में फाइब्रोसिस (बाए पैर में गठान) हो गई थी. जिसके कारण हाथी चल फिर नहीं पा रहा था. हाथी की फाइब्रोसिस की समस्या दूर करने के लिए उसके पैर की सर्जरी की गई. डॉक्टरों का कहना है कि हाथी की सर्जरी सफलतापूर्वक हुई.

elephant ganesh treatment
हाथी गणेश का हुआ इलाज

By

Published : Jul 14, 2021, 8:25 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 9:44 PM IST

पन्ना।पन्ना टाइगर रिजर्व में 28 वर्षीय नर हाथी गणेश के अगले बाएं पैर में फाइब्रोसिस (Fibrosis) हो गया था. फाइब्रोसिस के कारण पिछले 15 दिनों से हाथी के पैर में फुटबॉल के आकार की आकृति बन गई थी. पैर में सूजन आ जाने के कारण गणेश को चलने फिरने में दिक्कत हो रही थी. बुधवार को हाथी के पेर की ढाई घंटे तक सर्जरी की गई. डॉक्टरों ने बताया कि हाथी की सर्जरी सफलतापूर्वक हुई.

Panna Tiger Reserve में नर हाथी की सर्जरी

सर्जरी कर हाथी को किया ठीक

हाथी की फाइब्रोसिस की समस्या दूर करने के लिए एसडब्ल्यूएफएच (School Of Wildlife Forensic And Health) जबलपुर की टीम और पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम ने मिलकर इस फुटबॉल नुमा आकृति की शल्यक्रिया (Surgery) की गई. सर्जरी के दौरान हाथी गणेश को बेहोश किया गया.

पूरी तरह स्वस्थ है हाथी गणेश

फील्ड डायरेक्टर का कहना है कि हाथी के आगे वाले बांए पैर में फुटबाल के आकार की आकृति निकल आई थी, जिसका इलाज किया जा रहा था. लेकिन चलने-फिरने में परेशानी होने और तकलीफ बढ़ने पर पार्क प्रबंधन ने सर्जरी से गांठ निकालने का निर्णय लिया गया. सफल सर्जरी के बाद हाथी को होश में लाया गया. उसे ड्रिप चढ़ाई गई. हाथी गणेश अब पूर्ण रूप से स्वस्थ है. इस हाथी की समुचित देखरेख आवश्यक उपचार जारी रहेगा.

Panna Tiger Reserve: बफर में सफर पर नहीं रोक, Night Safari भी जारी रहेगा

2012 में मिला था गणेश हाथी

वर्ष 2012 में वन विभाग की टीम ने हाथी गणेश को पकड़ा था. यह हाथी हाथियों के अपने कुनबे से बिछड़कर यहां पहुंचा था. इस जंगली हाथी को पन्ना टाइगर रिजर्व के महावतों ने यहां पर प्रशिक्षित हाथियों के बीच रखकर उसे ट्रेनिंग दी गई. तभी से गणेश पन्ना टाइगर रिजर्व के हाथियों के कुनबे में शामिल है. फील्ड डायरेक्टर के अनुशार पन्ना टाइगर रिजर्व में वर्तमान में 14 हाथी है.

Last Updated : Jul 14, 2021, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details