मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो इंजीनियरों पर जनपद उपाध्यक्ष, सचिव ने लगाये भ्रष्टाचार के आरोप

पन्ना के जनपद पंचायत के दो सब इंजीनियरों पर जनपद उपाध्यक्ष और सचिवों ने भ्रष्टाचार के अरोप लगाए हैं.

सब इंजीनियर पर लगें भ्रष्टाचार के आरोप

By

Published : Oct 23, 2019, 4:01 PM IST

पन्ना। जनपद पंचायत में सब इंजीनियर अपनी मनमानी कर रहे हैं, जिसके चलते पंचायतों में निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं. जनपद में पदस्थ दो सब इंजीनियर संजीव जैन और राकेश अरजरिया पर भ्रष्टाचार के आरोप कई बार लग चुके हैं, इनके खिलाफ जांच भी हो चुकी है, फिर भी ये दोनों सब इंजीनियर पंचायतों में बिना कमीशन कोई काम नहीं करते हैं, जिसके चलते सचिव ने इन पर दोबारा भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.

वहीं जनपद उपाध्यक्ष और कुछ सचिवों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पन्ना जनपद में पदस्थ सब इंजीनियर संचिव जैन और राकेश अरजरिया बिना कमीशन कोई काम नहीं करते हैं और न ही किसी भी निर्माण कार्य का वैल्यूएशन करते हैं. इतना ही नहीं दोनों सब इंजीनियर अपने कार्य क्षेत्र की पंचायतों से नकद घूस लेकर वेंडर के नाम सेटिंग से बिलों का भुगतान करा लेते हैं.

हाल ही में इनके कार्य क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों में फसल सुरक्षा के लिए दीवारों का निर्माण करवाया गया है, जिसे वहीं के पत्थर लगाकर बनवाया जा रहा है. जिसके बिल इधर-उधर से सेटिंग कर पास करवा लिए गए हैं. लाखों की लागत से बनाई गई फसल सुरक्षा खखरी में भारी भ्रष्टाचार किया गया है, सभी काम इसी प्रकार लापरवाही पूर्वक कर दिए जाते हैं, जिस पर न तो जनपद पंचायत सीईओ ध्यान दे रही है और न ही जिला प्रशासन.

जब इस पूरे मामले में कलेक्टर पन्ना से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सीइओ जिला पंचायात से जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details