मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूलों में आवारा कुत्तों ने जमाया डेरा, क्लास छोड़कर बाहर भाग जाते है छात्र - madhya pradesh news

पन्ना जिले के सरकारी स्कूलों में आवारा कुत्तों ने डेरा जमा लिया है. कुत्तों के स्कूल के आस-पास होने से बच्चों भी डरे रहते हैं. आवारा कुत्तों के डर से छात्र क्लास में बैठना नहीं चाहते है. जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

स्कूलों में आवारा कुत्तों ने जमाया डेरा

By

Published : Aug 30, 2019, 8:56 PM IST

पन्ना। सरकार प्रदेश के बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए कई प्रयास कर रही है. लेकिन सरकारी कर्मचारी ही शासन की योजनाओं पर पानी फेरने काम कर रहे हैं. जिले के सरकारी स्कूलों में अनदेखी के कारण आवारा कुत्तों ने अपना डेरा जमा लिया है. जिनके डर से छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं.

स्कूलों में आवारा कुत्तों ने जमाया डेरा

बता दें कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते आवारा कुत्ते कक्षा में बैठ जाते हैं. जिस कारण से ना सिर्फ बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती हैं. बल्कि बच्चों को उनके द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने का खतरा भी बना रहता है. शिक्षक का कहना है कि मध्याह्न भोजन के समय कुत्ते स्कूल में आकर बैठ जाते है. बच्चों के द्वारा इन्हें भगाने की कोशिश करने पर यह उन्हें काटने का प्रयास करते हैं.

स्कूलों में आवारा कुत्तों ने जमाया डेरा

जिस कारण से बच्चे मजबूरी में क्लास छोड़कर बाहर भाग जाते हैं. वहीं इस पूरे मामले में पन्ना जिला समन्वयक का कहना है कि अभी यह मामला मेरे संज्ञान में आया है. जल्दी ही ऐसे स्कूलों को चिन्हित कर शिक्षकों से बात कर समस्या को हल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details