पन्ना।जिले के चांदनपुर गांव में पुलिस ने एक सौतेले पिता को नाबालिग बेटी से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल, सोमवार को जिले के पवई थाना के चांदनपुर गांव में एक 10 वर्षीय नाबालिक से बलात्कार करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद पवई थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए मामला दर्ज किया गया था और सौतेले पिता को गिरफ्तार किया है.
10 वर्षीय नाबालिक से बलात्कार करने वाला सौतेला पिता गिरफ्तार - panna corona cases
सोमवार को जिले के पवई थाना के चांदनपुर गांव में एक 10 वर्षीय नाबालिक से बलात्कार करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद पवई थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए मामला दर्ज किया गया था और सौतेले पिता को गिरफ्तार किया है.
24 घंटे के आंकड़े 30 दिन पर भारी, श्मशान उगल रहा सरकारी झूठ !
- न्यायालय में पेश आरोपी
चांदनपुर गांव में बलात्कार का मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के निर्देशन में एसडीओपी पवई रक्षपाल सिंह यादव, थाना प्रभारी एसपी शुक्ला, एसआई अवधेश दुबे, एसआई अंजली सिंह राजपूत, एएसआई एचआर उपाध्याय अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. वहीं, मामले की जानकारी देते हुए पवई एसडीओपी रक्षपाल सिंह यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया है.