पन्ना।पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन अपनी मनमानी की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है. पन्ना टाइगर रिजर्व में पदस्थ सभी रेंजर, स्टेट फॉरेस्ट, रेंज ऑफिसर एसोसिएशन ने पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र संचालक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि रेंजर गौरव नामदेव को अवैध सागौन कटाई के आरोप में निलंबित किया गया था रेंजर के जबाव देने के बाद भी निलंबन से बहाल कर दिया गया है और उसे उड़नदस्ता पन्ना टाइगर रिजर्व में पदस्थ किया गया है.
एसोसिएशन की तरफ से ज्ञापन देने वाली रेंजर आरएस पटेल ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को स्थानांतरित करके किसी कनिष्ठ अधिकारी को रखने का आदेश नहीं है. रेंजर नामदेव पर बेवजह आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिस रेंजर पर अवैध कटाई का आरोप लगाकर षड्यंत्र किया जा रहा है. उन्हें 2016 में 150 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटाने के संबंध में वन सुरक्षा का प्रमाण पत्र भी मिल चुका है. फिर पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा उन्हें रेंज का प्रभार नहीं दिया गया है और डिप्टी रेंजर्स को दूसरे क्षेत्रों के प्रभार पर रखा गया है. जो नियम अनुसार सही नहीं है.
नियमानुसार नहीं हो रही भर्ती