पन्ना। देश में जहां एक ओर देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है, वही पन्ना में भी कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन है. जिसका पालन करने के लिए पुलिस और प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है और लगातार पुलिस के द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक ने किया नगर का दौरा, लोगों से की ये अपील - पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी
पन्ना में कोरोना वायरस से बचने के लिए पुलिस और प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है.
![पुलिस अधीक्षक ने किया नगर का दौरा, लोगों से की ये अपील SP visits Panna district, urges people to stay in homes](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6716579-665-6716579-1586359937319.jpg)
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने पूरे दल बल के साथ पन्ना नगर का दौरा किया, जहां पुलिस अधीक्षक ने गांधी चौक,धाम मोहल्ला,टिकुरिया मोहल्ला,अजयगढ चौराहा, बड़ा बाजार और रानीगंज मोहल्ले की हर गली का दौरा किया और जो लोग घरों के बाहर बैठे थे उन्हें लॉक डाउन का पालन करने का आग्रह भी किया.
पुलिस अधीक्षक का कहना है की पन्ना की जनता के द्वारा इस वैश्विक महामारी में लगातार लोग पुलिस और प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं, लेकिन इसके बाबजूद भी जो असामाजिक तत्व लगातार बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.