पन्ना। ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई लगातार जारी रखने के लिए पन्ना एसपी ने पुरैना में स्थित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. प्रदेश में हालात बेकाबू हैं. ऐसे में वर्तमान समय में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा द्वारा पन्ना जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई लगातार जारी रखने के लिए जिले के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया और व्यवस्थाएं देखी.
SP ने ऑक्सीजन सप्लाई के लिए प्लांट का किया निरीक्षण - SP inspects plant for oxygen supply
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा द्वारा पन्ना जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई लगातार जारी रखने के लिए जिले के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया और व्यवस्थाएं देखी.
ऑक्सीजन सप्लाई के लिए प्लांट का किया निरीक्षण
दुकानों के लिए नई गाइडलाइन, सोमवार- गुरुवार को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगी
उन्होंने प्लांट कर्मचारियों से कहा कि पुलिस बल को ऑक्सीजन की सप्लाई जारी रखें. इसके साथ ही इस संबंध में पुलिस कर्मचारियों को हमेशा तैयार रहने और जहां कहीं भी जिले में ऑक्सीजन की कमी महसूस हो तत्काल पहुंचाए जाने की बात कही है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ पवई एसडीओपी और थाना प्रभारी मौजूद रहे.