मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SP ने ऑक्सीजन सप्लाई के लिए प्लांट का किया निरीक्षण - SP inspects plant for oxygen supply

पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा द्वारा पन्ना जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई लगातार जारी रखने के लिए जिले के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया और व्यवस्थाएं देखी.

SP inspects plant for oxygen supply
ऑक्सीजन सप्लाई के लिए प्लांट का किया निरीक्षण

By

Published : May 4, 2021, 10:45 AM IST

पन्ना। ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई लगातार जारी रखने के लिए पन्ना एसपी ने पुरैना में स्थित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. प्रदेश में हालात बेकाबू हैं. ऐसे में वर्तमान समय में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा द्वारा पन्ना जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई लगातार जारी रखने के लिए जिले के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया और व्यवस्थाएं देखी.

ऑक्सीजन सप्लाई के लिए प्लांट का किया निरीक्षण

दुकानों के लिए नई गाइडलाइन, सोमवार- गुरुवार को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगी

उन्होंने प्लांट कर्मचारियों से कहा कि पुलिस बल को ऑक्सीजन की सप्लाई जारी रखें. इसके साथ ही इस संबंध में पुलिस कर्मचारियों को हमेशा तैयार रहने और जहां कहीं भी जिले में ऑक्सीजन की कमी महसूस हो तत्काल पहुंचाए जाने की बात कही है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ पवई एसडीओपी और थाना प्रभारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details