मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साप्ताहिक बाजार में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, तहसीलदार ने की चालानी कार्रवाई - Social distancing violation

पन्ना जिले की अमानगंज तहसील में बुधवार को लगे बाजार में नियमों को दरकिनार कर लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल और तहसीलदार ने मोर्चा संभाला. तब जाकर हालत सामान्य हुए.

Breaking News

By

Published : Jul 30, 2020, 3:35 AM IST

पन्ना।पन्ना जिले की अमानगंज तहसील में बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगाया गया. जहां लोगों में कोरोना संक्रमण का कोई डर दिखाई नहीं दिया और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.आमानगंज तहसीलदार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चालानी कार्रवाई की. तब जाकर स्थित काबू में आ सकी.

साप्ताहिक बाजार में दोपहर 2 बजे के बाद ही व्यापारियों और ग्राहक के बीच सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिली. इस दौरान कुछ लोग पुलिस से बहस करते भी नजर आए. स्थीनीय प्रशासन लोगों से अपील की है कि कोरोना काल में इस तरह क लापरवाही भारी पड़ सकती है. लिहाजा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अगर इस तरह की घटना सामने आती है, तो नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details