मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिले में बढ़ रहा सोशल क्राइम, फर्जी तरीके से लोगों से ठग रहे पैसे - पन्ना SP मयंक अवस्थी

फेसबुक और कॉल से ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लोगों से फोन कर ठग रुपए की डिमांड करते हैं. कई लोग तो इस जाल में फंस जाते हैं और इसका शिकार हो जाते हैं. SP ने ऐसे ठगों से सावधान रहने की हिदायत दी है.

Social crime
सोशल क्राइम

By

Published : Aug 25, 2020, 3:48 PM IST

पन्ना। पन्ना को बुंदेलखंड का सबसे पिछड़ा जिला कहा जाता है. लोग जिले में एक तो बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और शातिर ठग मासूम लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों से ठगी की कोशिश करने की जा रही है, जिसके बाद SP ने लोगों को ठगों से सावधान रहने की अपील की है.

सोशल क्राइम

दरअसल फेसबुक को हैक करके दोस्तों या रिश्तेदारों से पैसे ट्रांसफर करवाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शातिर ठग पहले तो लोगों की आईडी हैक करते हैं, फिर उनके दोस्तों या रिश्तेदारों को मैसेज करके मजबूरी बताते हुए पैसों की मांग भी की जाती है. जो लोग जागरूक हैं वे तो इन शातिर ठगों से बच जाते हैं, लेकिन कई मासूम लोग इनके बिछाए जाल में फंस जाते हैं.

इसी के चलते पन्ना SP मयंक अवस्थी ने लोगों को ऐसे ठगों से सावधान रहने की समझाइश दी गई है, जिससे कि लोग इन ठगों का शिकार न बनें. SP ने इस तरह के कॉल या मैसेज आने पर तत्काल शिकायत करने की हिदायत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details