पन्ना। कोरोना कि दूसरी लहर पर कुछ हद तक काबू पाने के बाद प्रदेश के कई जिलो को अब अनलॉक (Unlock) कर दिया गया है. अनलॉकिंग की प्रक्रिया में रफ्तार लाने के लिए प्रदेश सरकार सभी नागरिकों से जल्द से जल्द वैक्सीनेट होने की अपील कर रही है. लोगों को समझाया जा रहा है कि कोरोना से जंग जीतने के लिए टीका लगवाना बेहद जरूरी है. एक तरफ जहां केंद्र और राज्य सरकार टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीनेशन को लेकर लगातार लोगों को जागरूक कर रहीं हैं. तो दूसरी ओर ऐसे लोगों की भी कमी नहीं जो वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहें हैं। ऐसा ही कुछ पन्ना में देखने को मिल रहा है. यहां के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहें चरम पर हैं और इसी वजह से ग्रामीण क्षेत्रो में वैक्सीनेशन की दर बहुत ही कम है.
ग्रामीणों में vaccination को लेकर भ्रांतियां, समाजसेवी कर रहे हैं ग्रामीणों को जागरूक - top news panna
कोरोना की रोकथाम कैसे हो इसे लेकर प्रदेश सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. वैक्सीनेशन की जरूरत पर बल दे रही है. इसके बावजूद कई ज़िलो के ग्रामीण इलाकों में अब भी वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां फैली हुई हैं.
समाजसेवी लोगों को कर रहे जागरूक
कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) संबंधित भ्रांतियों को दूर करने के लिए समाजसेवी तत्पर हैं. वो लोगों को जागरूक करने का काम कर रहें हैं. इसके सकारात्मक परिणाम अब धीरे-धीरे दिखने लगे हैं. ज़िले के समाजसेवी योगेन्द्र भदौरिया कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रहें हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर फैली भ्रम की स्थिति को खत्म करने के लिए उन्होंने अनोखी पहल की है. जिला प्रशासन के सहयोग से उन्होंने इन पिछड़े क्षेत्रों के लिए मोबाइल टीकाकरण का रास्ता ढूंढ निकाला है. जिसके तहत ग्रामीणों का मोबाइल के जरिए आसानी से रजिस्ट्रेशन होता है. इस पहल का ही नतीजा है कि संस्कृति विद्या मंदिर वैक्सीनेशन केन्द्र पर 50 ग्रामीणों को टीका लग चुका है. जबकि इससे पहले पूरे गांव में महज दो से तीन लोग ही वैक्सिनेट हुए थे.