ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्केटिंग गर्ल आशा ने किया गांव का नाम रोशन, सचिन तेंदुलकर के साथ TV पर मचा रही धूम - गाँव के बच्चों के लिए प्रेरणा

शहर की स्केटिंग गर्ल आशा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ टीवी पर धूम मचा रही हैं. आशा को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी ने 'जे' विज्ञापन के लिए साइन किया है.

स्केटिंग गर्ल आशा ने किया गांव का नाम रोशन
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 6:05 PM IST

पन्ना। शहर की स्केटिंग गर्ल आशा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ टीवी पर धूम मचा रही हैं. जानवर गांव की आदिवासी बेटी आशा को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी ने 'जे' विज्ञापन के लिए साइन किया है. इस विज्ञापन की शूटिंग भी हो चुकी है. गंगा दी रिवर ऑफ पीपुल पर फिल्माए गए इस 2 मिनट 16 सेकेंड के विज्ञापन में आशा को एक ऐतिहासिक स्थल पर स्केट बोर्ड पर करतब करते दिखाया गया है.

जिले के छोटे से गांव जानवर से निकलकर विदेश पढ़ाई करने के लिए जाने वाली गांव की बेटी आशा को अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने लगी है. पिछले दिनों आशा को अपोलो टायर के विज्ञापन के लिए साइन किया गया था. भारत की विविधता को दर्शाते इस विज्ञापन को भारतीय संगीत पर आधारित गीत 'गंगा दी रीवर ऑफ पीपुल' पर फिल्माया गया है.

स्केटिंग गर्ल आशा ने किया गांव का नाम रोशन


फिलहाल आशा नोएडा की प्रकृति स्कूल में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. इस विज्ञापन से मिली फीस का अधिकांश हिस्सा भी उसने उसी प्रोजेक्ट पर लगा दिया है. साथ ही गांव के बच्चों के जीवन को भी संवारने का प्रयास वो कर रही है. आशा की इस सफलता से उसके दोस्तों और गांव में स्केटिंग सीखने वाले सहयोगियों में खुशी का माहौल है. वहीं उन्होंने भी आशा की इस उड़ान पर बधाई देते हुए और तरक्की करने की शुभकामनाएं दी हैं.

Last Updated : Jun 5, 2019, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details