पन्ना। एसपी मयंक अवस्थी द्वारा चलाए जा रहे, विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार के मार्गदर्शन में एसडीओपी पवई रक्षपाल सिंह यादव द्वारा गठित की गई टीम के द्वारा अवैध गांज पकड़ने की कार्रवाई की गई है. थाना प्रभारी सिमरिया प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अभिषेक गौतम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम मनिया में चार व्यक्ति अपने घरों में गांजे के अवैध पेड़ लगाए हुए हैं.
पन्नाः पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गांजे के पेड़ के साथ चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
पन्ना जिले की सिमरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है , जिसमें पुलिस ने 7 लाख 36 हजार रूपए के हरे गांजा के पेड़ों सहित 4 आरोपी एक ही गांव से गिरफ्तार किया है.
जिस पर थाना प्रभारी सिमरिया द्वारा चार टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर विधिवत कार्रवाई हेतु पहुंचे तो देखा कि चारों व्यक्ति अपने घरों में अवैध गांजे के हरे पेड़ अपने घरों के आंगन में लगाए हैं. चारों आरोपियों के घर से 147.2 किलो गांजा मिला, जिसकी कीमत 7लाख 36 हजार रुपए बताई गई जा रही हैं.
जिस पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, बाद में कार्रवाई के जब्त गांजा एवं गिरफ्तार शुदा आरोपियों को थाना सिमरिया लाकर, उक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस कायम कर चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है.