मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना: कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई - 5 shops sealed

कोरोना के प्रति लगातार लापरवाही बरतने वाले दुकानदारो के खिलाफ पन्ना जिले के शाहनगर में तहसीलदार ने कार्रवाई. जिन दुकानों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं लगाए हुए थे. उन दुकानों पर तहसीलदार ने कार्रवाई की. जबकि पांच दुकानों को सील कर दिया गया.

Shah Nagar Tehsildar takes action against, those who do not wear masks
तहसीलदार ने मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ की कार्रवाई

By

Published : Sep 20, 2020, 1:03 PM IST

पन्ना। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, बावजूद इसके लोग न तो मास्क पहन रहे हैं और न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. लिहाजा शाहनगर में तहसीलदार उमेश तिवारी ने राजस्व और पंचायत कर्मियों की टीम साथ शहर का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान जिन दुकानों पर लोग बिना मास्क के दिखे वहा पर चालानी कार्रवाई की गयी. जबकि पांच दुकानों को सील भी कर दिया गया.

इसी क्रम में मिष्ठान भंडार का निरीक्षण किया गया, जहां घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था. तहसीलदार ने वाहन चालकों को भी मास्क लगाने की हिदायत दी, सब्जी व्यापारियों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को कहा गया. वहीं तहसीलदार की इस कार्रवाई से क्षेत्र में लापरवाही बरतने वालों के बीच हड़कंप मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details