मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एसडीएम ने ली कोरोना को लेकर बैठक, जरूरी दिशा-निर्देश दिए - पन्ना में कोरोना को लेकर बैठक का आयोजन

पन्ना में कोरोना महामारी को लेकर एसडीएम ने मेडिकल संचालकों और प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों की बैठक ली, जिसमें महामारी के बचाव को लेकर चर्चाएं की गईं.

SDM took meeting regarding corona virus
कोकोरोना को लेकर बैठक का आयोजन

By

Published : Jul 20, 2020, 7:58 PM IST

पन्ना।पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है. इसका असर मध्य प्रदेश में भी लगातार दिख रहा है. अलग-अलग जिलों में तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं जिले में भी अभी तक 50 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिसको लेकर प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है.

कोरोना संकट को देखते हुए पवई तहसील कार्यालय में एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर ने नगर के मेडिकल संचालकों और प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों की बैठक ली, जिसमें कोरोना महामारी के बचाव को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में मौजूद सभी डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.

एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर ने कहा कि जो भी मरीज आता है, उसका रिकॉर्ड मेंटेनेंस किया जाए. इसके अलावा अगर कोई सर्दी, जुखाम और बुखार का संदिग्ध मरीज पाया जाता है, तो तत्काल बीएमओ को सूचित करें. वहीं मेडिकल स्टोर में बिना मास्क लगाए लोगों को दवा ना दें. साथ ही अपने आसपास सोशल डिस्टेंसिंग का हमेशा ख्याल रखते हुए कार्य करें. इस बैठक में डॉक्टर ओम हरि शर्मा, बीएमओ आस्था चढार, नायब तहसीलदार सहित मेडिकल संचालक सहित प्राइवेट डॉक्टर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details