पन्ना। मध्यप्रदेश शासन की अनुकरणीय पहल के चलते लोक सेवा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाए जाने के लिए सरकार के आदेश अनुसार आज रिकॉर्ड रूम की पुरानी अभिलेखागार की नकल को डिजिटल रुप दे दिया गया है. जिसका उद्घाटन एसडीएम ने किया है. अब सभी प्रकार के अभिलेखों को डिजिटल तरीके से प्रदान किया जाएगा. कार्यक्रम में एसडीएम सुरेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार राजेंद्र कुमार मिश्रा एवं नायब तहसीलदार आकाश नीरज, सहित किसान उपस्थित रहे हैं.
डिजिटल रिकॉर्ड रूम की सेवाओं का एसडीएम ने किया उद्घाटन - panna collector
मध्यप्रदेश शासन की अनुकरणीय पहल के चलते लोक सेवा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाए जाने के लिए सरकार के आदेश अनुसार आज रिकॉर्ड रूम की पुरानी अभिलेखागार की नकल को डिजिटल रूप दे दिया गया है.
![डिजिटल रिकॉर्ड रूम की सेवाओं का एसडीएम ने किया उद्घाटन SDM inaugurated the services of digital record room](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8306651-thumbnail-3x2-o.jpg)
डिजिटल रिकॉर्ड रूम की सेवाओं का एसडीएम ने किया उद्घाटन
इस अवसर पर जानकारी देते हुए एसडीएम शैलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मिसल बंदोबस्त नामांतरण, पंजी आरसीएमएस के केस की नकल सहित और हस्तलिखित खसरा, पंच साला, ए-4 साइज नक्शा सहित आदि रिकॉर्ड रूम की सेवाएं डिजिटल तरीके से तुरंत प्रदाय की जाएंगी. प्रथम पृष्ठ का 30 रुपए एवं अन्य प्रश्नों का 15 रुपए के मान से आवेदक को शुल्क लेकर नकल प्रदान की जाएगी.