पन्ना।जिले के सलेहा क्षेत्र अंतर्गत प्राचीन मंदिर चौमुख नाथ में दर्शन करने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. सावन माह में सलेहा क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चौमुख नाथ एवं सिद्धनाथ में स्थित भगवान शिव तथा माता पार्वती के मंदिर के दर्शन करने सतना, पन्ना, छतरपुर, कटनी सहित कई जिलों व अन्य प्रदेशों से भक्तगण पहुंचने लगे हैं. यहां शिव की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र है. यहां श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर भगवान के दर्शन करने आते हैं. ये मंदिर अति प्राचीन है. मंदिर में भगवान शिव के चार मुख वाली प्रतिमा स्थापित है.
प्रतिमा में चार मुख की आकृतियां :ग्राम के सरपंच गणेश प्रसाद कुशवाहा बताते हैं कि मंदिर प्रतिदिन सैकड़ों भक्त भगवान शिव के दर्शन करने आते हैं. शिव की इस प्रतिमा को देखकर असीम शांति मिलती है. प्रतिमा में चार मुख की आकृतियां अलग-अलग हैं. वहीं, मंदिर के पुजारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि चतुर्मुखी प्रतिमा में एक मुख भगवान के विवाह में सुशोभित दूल्हे के वेष का है. इसको गौर से देखने पर भगवान के दूल्हे के रूप के दर्शन होते हैं. दूसरे मुख में भगवान अर्द्धनारीश्वर रूप में हैं. तीसरा मुख भगवान का समाधि में लीन की स्थिति का है. चौथा मुख उनके विषपान करने का है.