पन्ना।गुनौर जनपद पंचायत समिति ग्राम पंचायत श्यामरडाडा में सरपंच सचिव की मनमानी सामने आई है. जिसके तहत शौचालय, बाउंड्री, सीसी रोड निर्माण में कमीशनखोरी की बात सामने आई है. हालांकि ऐसा नहीं है कि इस संबंध में संबधित अधिकारियों से शिकायत नहीं की गई है. लेकिन शिकायत मिलले के बाद भी मामले में किसी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
पन्ना: सरपंच सचिव पर लगे निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार करने के आरोप, ग्रामीणों की कार्रवाई की मांग - Sarpanch secretary arbitrary
पन्ना जिले के ग्राम पंचायत श्यामरडाडा में सरपंच सचिव की मनमानी सामने आई है. जिसके तहत शौचालय, बाउंड्री, सीसी रोड निर्माण में कमीशनखोरी की बात सामने आई है. ग्रामीण आरोपी सरपंच सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ग्राम पंचायत श्यामरडांड़ा में भ्रष्टाचार
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सचिव ने पूर्व में भी ग्राम पंचायतों में जिन जिन ग्राम पंचायतों में पदस्थापना रही, उन उन ग्राम पंचायतों में जमकर भ्रष्टाचार किया. ग्राम पंचायत श्यामरडांड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान समय में जिन आरसीसी रोड निर्माण किया गया हैं. उसकी लागत राशि चार लाख के ऊपर है. जिन दुकानों से सीमेंट और सरिया खरीदा गया उनके बिल भी आज तक सामने नहीं आए है.