पन्ना। बीते दिनों पन्ना जिले के सिमरिया में एटीएम सुरक्षा गार्ड को कट्टा दिखाकर डायनामाइट से एटीएम उड़ा कर लाखों रुपए की लूट किए जाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद आज सागर संभाग के आईजी अनिल शर्मा पन्ना दौरे पर पहुंचे.
सागर आईजी ने किया सिमरिया का दौरा, कुछ दिन पहले हुई एटीएम लूट की जांच के दिए निर्देश - sagar IG visited Panna's Simaria
पन्ना के सिमरिया में एटीएम में हुई लूट की वारदात के बाद सागर आईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा कर मामले की पड़ताल की.
पन्ना दौरे पर आईजी अनिल शर्मा
उन्होंने जिले में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और घटनास्थल सिमरिया पहुंचे व इस पूरी एटीएम लूट कांड की घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की और जल्द ही इस लूट की वारदात का खुलासा करने के निर्देश दिए. उनके साथ निरीक्षण में मयंक अवस्थी, पुलिस अधीक्षक सहित समस्त पुलिस बल मौजूद रहा.