पन्ना।आयुक्त सागर संभाग मुकेश शुक्ल एक दिवसीय दौरे पर पन्ना प्रवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया एवं जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद उन्होंने जिले वासियों को अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था देने की बात कही. साथ ही जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के संबंध में संतोष जाहिर करते हुए कहा कि इसी तरह की व्यवस्थाएं निरंतर जारी रखी जाएं.
सागर स्वास्थ्य कमिश्नर ने किया निरीक्षण अस्पताल में बढ़ेगी स्वास्थ्य सुविधाएं
जब उनसे चिकित्सालय में उपकरणों की कमी पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उपकरणों की व्यवस्था कराई जाएगी. जिससे जिले के लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके. चिकित्सालय में आवश्यकता अनुसार डॉक्टरों की पूर्ति के लिए शासन से पत्राचार किया जाएगा. जिले में डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जाएगा.
ब्लड बैंक में नहीं है एक यूनिट ब्लड
सागर कमिश्नर ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर करते हुए एसएनसीयू की व्यवस्थाओं की सराहना की. हालांकि जब उनसे जिले के इकलौते ब्लड बैंक में 3 माह से एक भी यूनिट ब्लड ना होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कोरोना काल का बहाना बताते हुए बात को टाल दिया, लेकिन जिले के इकलौते ब्लड बैंक में विगत 3 माह से एक भी यूनिट ब्लड का मौजूद ना होना स्वास्थ्य विभाग के लिए गंभीर समस्या होने के बावजूद भी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप नहीं लगवाए जा रहे हैं. जिससे गरीब जरूरतमंद एवं इमरजेंसी ब्लड व्यवस्था के लिए मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.