मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मरीजों को चारपाई पर लिटाकर अस्पताल पहुंचाते हैं यहां के ग्रामीण, पक्की सड़क का आज भी इंतजार - पन्ना न्यूज

पन्ना जिले की जनपद पंचायत पवई के एक गांव के लोग सड़कें न होने से बेहद परेशान हैं. गांव में कोई बीमार पड़ जाता है तो उसे अस्पताल पहुंचाने में लोगों को बहुत परेशानी होती है. लोग बीमार व्यक्ति को डोली बनाकर मुख्य मार्ग तक ले जाते हैं.

Rural upset due to lack of road in Marda of Panna district
पन्ना जिले के मर्दा में बारिश बन जाती है मुसीबत

By

Published : Jul 9, 2020, 2:49 PM IST

पन्ना। जिले के जनपद पंचायत पवई के अंतर्गत आने वाले ग्राम मर्दा में आज भी लोग नारकीय जीवन जीने के लिए विवश हैं. ग्राम मर्दा में आज भी पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. देश डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन पवई का ये गांव आज भी विकास की बाट जोह रहा है.

पन्ना जिले के मर्दा में बारिश बन जाती है मुसीबत

सड़क न बनने के कारण ग्रामीणों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. बारिश के मौसम में तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं. कच्ची सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ होने के कारण कुछ कदम पैदल चलना भी बहुत मुश्किल होता है. वहीं जब गांव में कोई बीमार पड़ जाता है तो उसे अस्पताल पहुंचाने में लोगों को बहुत परेशानी होती है. लोग बीमार व्यक्ति को डोली बनाकर मुख्य मार्ग तक ले जाते हैं. गांव की इस दुर्दशा के कारण बहुत से ग्रामीण गांव से पलायन करने के लिए बाध्य हो रहे हैं.

वहीं ग्राम मर्दा की ये कच्ची सड़क मानो सरकार को उसकी नाकामी का आइना दिखा रही है. लगभग 600 लोगों की आबादी वाले इस गांव के लोगों का कहना है कि गांव के लिए मुख्यमंत्री सड़क मंजूर होने के बाद भी उसका निर्माण ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है और जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार कुंभकर्णी निद्रा में सो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय वोट मांगने के लिए नेता आते हैं और विधायक सांसद बनने के बाद अपने सड़क बनाने के आश्वासन को भूल जाते हैं. चुनावों के बाद कोई भी नेता गांव की तरफ उनकी सुध लेने नहीं आता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details