पन्ना। जिले के पवई विकासखंड के पडरिया से कृष्णगढ़ सड़क मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं का डर बना रहता है. जानकारी के अनुसार पडरिया से कृष्णगढ़ सड़क मार्ग निर्माण मंडी बोर्ड के द्वारा 2012 में 310 लाख की लागत से आरएस जायसवाल एजेंसी जबलपुर के द्वारा कराया गया था.
पन्ना: लाखों रूपए से बनीं सड़क हुई जर्जर, दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे गड्ढे - Padaria to Krishnagad road route
पन्ना जिले के पवई में पडरिया से कृष्णगढ़ सड़क मार्ग पूरी तरह से खराब हो चुका है और बारिश में ये लोगों के लिए परेशानी बन गया है. वहीं इस रास्ते पर हो रहे गड्ढों से दुर्घटना का डर बना रहता है.
इस सड़क का निर्माण पडरिया से कृष्णगढ़ में 10 किलो मीटर तक किया गया था. लेकिन अब यह सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जो बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं, आज तक इस सड़क का मरम्मत का कार्य नहीं किया गया है. पुलिया की हालत भी खराब है.
310 लाख रूपए से बनी सड़क 10 साल भी नहीं टिक पाई है. बीते दो दिन पहले हुई झमाझम बारिश के कारण पानी भर जाने के कारण इस मार्ग पर चलना जोखिम से भरा है, ऐसे में इस मार्ग से वाहन निकालना मुश्किल हो रहा है. स्थानीय निवासियों ने सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की है.