पन्ना।पवई विकासखंड के ग्राम पंचायत सिंगवारा में आने वाले टोला-गांव में लोग पक्की सड़क की राह देख रहे हैं. ग्राम पंचायत सिंगवारा के मजरा टोला दलपतपुरा में स्थानीय लोग कच्ची सड़क से काफी परेशान हैं. अभी बारिश शुरू भी नहीं हुई हैं और सड़कों के हाल बेहाल होने लगे हैं.
ये भी पढ़ें-चार साल से आवेदन देने पर भी नहीं बनी सड़क, ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन
कच्ची सड़क में भरने वाले पानी से ग्रामीण बहुत परेशान हैं. पानी से भरी सड़कों पर लोगों का चलना भी दूभर हो जाता है. वहीं, हालात ऐसे हो जाते हैं कि बरसात के दिनों में चारपाई से मरीजों को ले जाया जाता है. थोड़ी सी बारिश में गड्ढे और कीचड़ के अलावा कुछ नजर ही नहीं आता.
स्थानीय और सरपंच से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि करीब दो किलामीटर सड़क निर्माण के लिए वे कई बार सामूहिक रूप से पन्ना कलेक्टर और जनपद पवई को शिकायती आवेदन दे चुके हैं, इसके बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. वहीं सरपंच-सचिव भी सड़क नहीं बन पाने पर अपनी मजबूरी जाहिर करते हुए कहते हैं कि उन्होंने अपनी तरफ से प्रस्ताव आगे बढ़ा दिए हैं, अब काम उच्च स्तर पर होना है.