मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेहाल सड़कों पर आने-जाने को मजबूर ग्रामीण, बारिश से पहले ही टूट गईं सडकें - कच्ची सड़क से लोग परेशान

पन्ना के पवई विकासखंड में लोग पक्की सड़क का इंतजार कर रहे हैं. सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि बारिश से पहले सड़क बनवा दो. कुछ ही दिनों में बारिश का मौसम भी दस्तक दे देगा, अगर सड़क नहीं बनी तो उस दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

bad condition road
बदहाल सड़क

By

Published : Jun 4, 2020, 3:12 PM IST

पन्ना।पवई विकासखंड के ग्राम पंचायत सिंगवारा में आने वाले टोला-गांव में लोग पक्की सड़क की राह देख रहे हैं. ग्राम पंचायत सिंगवारा के मजरा टोला दलपतपुरा में स्थानीय लोग कच्ची सड़क से काफी परेशान हैं. अभी बारिश शुरू भी नहीं हुई हैं और सड़कों के हाल बेहाल होने लगे हैं.

बदहाल सड़क


ये भी पढ़ें-चार साल से आवेदन देने पर भी नहीं बनी सड़क, ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन

कच्ची सड़क में भरने वाले पानी से ग्रामीण बहुत परेशान हैं. पानी से भरी सड़कों पर लोगों का चलना भी दूभर हो जाता है. वहीं, हालात ऐसे हो जाते हैं कि बरसात के दिनों में चारपाई से मरीजों को ले जाया जाता है. थोड़ी सी बारिश में गड्ढे और कीचड़ के अलावा कुछ नजर ही नहीं आता.

स्थानीय और सरपंच से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि करीब दो किलामीटर सड़क निर्माण के लिए वे कई बार सामूहिक रूप से पन्ना कलेक्टर और जनपद पवई को शिकायती आवेदन दे चुके हैं, इसके बावजूद अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. वहीं सरपंच-सचिव भी सड़क नहीं बन पाने पर अपनी मजबूरी जाहिर करते हुए कहते हैं कि उन्होंने अपनी तरफ से प्रस्ताव आगे बढ़ा दिए हैं, अब काम उच्च स्तर पर होना है.

ये भी पढ़ें-कर्नाटक : गांव में सड़क नहीं, शव को बांस से बांधकर लौटे परिजन


बता दें, जल्द से जल्द आला अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है नहीं तो आने वाले दिनों में बारिश के मौसम के दौरान किसी आपदा-विपत्ति में अस्पताल जाने के लिए लोगों को बहुत बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.


अब सवाल यह उठ रहा है की ग्रामवासी जब कलेक्टर तक आवेदन दे चुके हैं तो आखिर इनकी सुनवाई क्यों नहीं हुई. प्रशासन इनकी समस्या को नजरअंदाज क्यों कर रहा है. इतना ही नहीं क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद लोधी को भी लोगों ने सड़क निर्माण की समस्या से अवगत कराया है, बावजूद इसके हालात जस के तस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details