मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस गांव में अब तक नहीं बनीं सड़क, कीचड़ में फंसी एंबुलेंस, ग्रामीण परेशान - कीचड़ में फंसी एंबुलेंस

पन्ना जिले के पवई जनपद के ग्राम खारा में मुख्य मार्ग तक जाने के लिए सड़क नहीं है, यहां के लोग बारिश के दिनों में हर साल नरकीय जीवन जीने को मजबूर है.

Ambulance stuck in mud
कीचड़ में फंसा एंबुलेंस

By

Published : Sep 5, 2020, 12:01 PM IST

पन्ना।आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी देश में ऐसे इलाके हैं, जहां आज तक मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंची हैं. जिसके कारण लोग परेशानियों में जीनव जी रहे हैं. मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के पवई जनपद के ग्राम खारा के लोगों के मुख्य मार्ग तक जाने के लिए सड़क नहीं है. जिसके कारण यहां के लोग हर साल बारिश के दिनों में नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. वहीं हाल ही में गांव में आई एक एंबुलेंस भी कीचड़ में फंस गई, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने निकाला.

अब तक नहीं बनीं सड़क

ग्राम खारा के निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार पक्की सड़क की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और विधायक से बात की, लेकिन अब तक कोई सुध लेने वाला नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि ये सड़क मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना में स्वीकृत है, इसके बावजूद ठेकेदार ने मार्ग में केवल मिट्टी डलवा दी है और पुलिया निर्माण का कार्य भी अधूरा पड़ा है. ऐसे में बारिश के दिनों में इस मार्ग में वाहन चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़े-इस गांव में अब तक नहीं बनी सड़क, पगडंडी के सहारे विश्वगुरू का ख्वाब देख रहे ग्रामीण

खारा गांव में अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है, तो वहां एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती. बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं और बच्चों को होती है, अगर कोई गर्भवती महिला है तो उसे जननी एक्सप्रेस की सेवा भी नहीं मिलती, जिससे परेशान होकर एक बार फिर से ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details