पन्ना।पवई विकासखंड में मोहंद्रा से गोलही गांव तक सड़क का निर्माण तीन साल से चल रहा है. लेकिन अबतक सड़क नहीं बन पाई है. बारिश के दिनों में सड़क पर बैल गाड़ी और ट्रैक्टर ले जाना मुश्किल हो जाता है. ग्रामीण बताते हैं कि सड़क पर इतना कीचड़ हो जाता है कि बारिश के दिनों में ग्रामीण अपनी उपज भी मंडी तक ले जाने में भी असमर्थ नजर आते हैं.
वहीं ग्रामीण सड़क निर्माण में बड़े घोटाले की आशंका जता रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि इसमें पीडब्ल्यूडी अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत है. इसीलिए अभी तक सड़क नहीं बन पाई है. ग्रामीणों के मुताबिक सड़क का निर्माण करने वाली एजेंसी आरएसबी का टेंडर इस मार्च में खत्म हो चुका है. यह सड़क गोल्ही से मोहंद्रा करीब 5 किलोमीटर प्रस्तावित है और इसकी लागत 3 करोड़ 19 लाख है.