पन्ना। जिले के पवई नगर के वार्ड क्रमांक 10 में मस्जिद के पास सालों से रहवासी सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. हर बार अवगत कराने के बाद भी रहवासियों को आश्वसन के सिवाय कुछ हाथ नहीं लगता. एक बार फिर लोगों ने सड़क बनवाने की मांग की है.
पवई में सड़क नहीं बनने से परेशान सैकड़ों रहवासी - lack of road in Powai
जिले के पवई नगर के वार्ड क्रमांक 10 में मस्जिद के पास सालों से रहवासी सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. हर बार अवगत कराने के बाद भी रहवासियों को आश्वसन के सिवाय कुछ हाथ नहीं लगता.
पवई में हर साल बारिश के आते ही सड़क पर कीचड़ जमा हो जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामने करना पड़ता है. इसकी शिकायत कई बार वार्डवासी कर चुके हैं. कई जनप्रतिनिधायों को मामले से अवगत कराया, लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. बताया जा रहा है कि ये सड़क करीब 100 लोगों के निकलने का एकमात्र साधन है. इसके बाद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. लोगों का कहना है कि कई बार कीचड़ के कारण लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं.
बीते साल बारिश के मौसम में एसडीएम अभिषेक सिंह ने मौके पर पहुंचकर सड़क का जायजा लिया था. जिसके बाद नगर परिषद ने मुरम गिट्टी डालकर काम चलाऊ व्यवस्था की थी, लेकिन बारिश में ये सड़क फिर से बह गई थी. जिसके चलते एक बार फिर लोगों के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.