पन्ना:राज्य सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को नगर पालिका निगम के महापौर और नगर पालिका, नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की कार्यवाही की जा रही है. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव अगले साल होने वाले हैं. इसे लेकर नए सिरे से पदों का आरक्षण किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 14 नगर निगम, 96 नगर पालिका और 249 नगर परिषद हैं. शासन ने प्रदेश की 27 नई नगर परिषद में अनुविभागीय अधिकारी या तहसीलदार को प्रशासक नियुक्त कर दिया है. ये अधिकारी अमले की नियुक्ति से लेकर सभी महत्वपूर्ण कार्य संपादित कराएंगे.
नवगठित नगर परिषद गुनौर का आरक्षण
गौरतलब है कि नगरीय निकाय प्रशासन द्वारा आरक्षण प्रक्रिया को लेकर नवगठित नगर परिषद गुनौर के आरक्षण की प्रक्रिया अध्यक्ष पद के लिए संपन्न होनी है. जिसमें विगत दिनों जिला प्रशासन द्वारा गुनौर नगर परिषद के 15 वार्डो का आरक्षण पूर्ण किया जा चुका है. उसी के आधार पर एक वर्ग कह रहा है कि जिले में जो आरक्षण प्रक्रिया नगरीय निकाय प्रशासन द्वारा की जानी है. अब देखना होगा कि बुधवार को नगर परिषद गुनौर का आरक्ष आरक्षित होता है या फिर अनुसूचित जाति और फिर अन्य पिछड़ा वर्ग को जाता है.