पन्ना। पूरा देश आज 72वां गणतंत्र दिवस का त्यौहार मना रहा है, इसी के तहत आज पन्ना जिले के पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस भव्य समारोह में कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक एवं सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे. बता दें कि कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने ध्वरारोहण कर परेड की सलामी ली.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उत्साह पूर्वक मानाया गया गणतंत्र दिवस - Republic Day Celebration]
पन्ना जिले में 72वां गणतंत्र दिवस का यह पर्व आन-बान-शान से मनाया गया. इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइंस के अनुसार कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति नहीं दी गई.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उत्साह पूर्वक माना गणतंत्र दिवस
साथ ही मैदान में परेड द्वारा कदम से कदम मिला कर सामूहिक परेड की जोरदार प्रस्तुति दी गई, लेकिन इस बार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परेड का आयोजन किया गया. जिसके बाद सभी विभागों ने अपनी-अपनी रंगारंग झांकिया भी निकाली. वहीं इस बार कोविड-19 की वजह से एक भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया.