मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आई नेगेटिव, कलेक्टर समेत डॉक्टर्स ने बजाई ताली - District Health Officer LK Tiwari

पन्ना में एक कोरोना मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 14 दिन बाद उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिसके बाद उसे जिला प्रशासन के अधिकारी, कलेक्टर, जिला स्वास्थ अमला द्वारा तालियां बजाकर और पुष्प गुच्छ देकर विदाई दी गयी.

Report of a corona patient  has come negative in Panna
अस्पताल से हुई छुट्टी

By

Published : May 17, 2020, 4:12 PM IST

पन्ना। जिले में विगत 2 मई को उस वक्त हड़कंप मच गया था जब पन्ना जिले में एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. आनन-फानन में उसे गांव बरौली के क्वॉरेंटाइन सेंटर से जिला अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती किया गया था. हालांकि यह युवक पहले से स्वस्थ था लेकिन ट्रेवल हिस्ट्री मुंबई की थी और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे जिला अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल से हुई छुट्टी

आज इस मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 14 दिन बाद इसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी, कलेक्टर, जिला स्वास्थ चिकित्सा अधिकारी एलके तिवारी सहित पन्ना जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन त्रिपाठी सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा.

इस मौके पर कलेक्टर पन्ना और जिला चिकित्सालय के स्टाफ द्वारा तालियां बजाकर और पुष्प गुच्छ देकर उसे विदा किया गया है. कलेक्टर का कहना है कि रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है. हालांकि वह अपने गांव में भी आइसोलेशन में रहेगा.

हालांकि युवक को लेने के लिए उसके परिवार सहित काफी लोग मौके पर मौजूद थे. अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज को 108 एंबुलेंस की मदद से उसके गांव के लिए रवाना कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details