पन्ना। देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है. प्रदेश के मजदूर अन्य राज्यों में फंसे होने से काफी परेशान हैं. मजदूरों को प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एक हजार रुपये की राशि देने का फैसला लिया गया था. जिसमें प्रदेश के सभी कलेक्टरों को मजदूरों का सर्वे कराने का आदेश दिया गया था.
सरकार दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को ऐसे पहुंचा रही मदद - जिला पंचायत
राज्य सरकार ने मजदूरों को एक हजार रुपये की राशि देने का फैसला किया है, अब मजदूरों के खाते में राशि ट्रांसफर करने का काम भी शुरू हो गया है.
राहत राशि पहुंचाई
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कॉल सेंटर, जिला पंचायत व जनपद पंचायत के जरिए ग्राम पंचायत स्तर से जिले से बाहर राज्यों में फंसे मजदूरों का सर्वे का काम कराया है. जिसमें लगभग 4 हजार मजदूरों का सर्वे किया गया है. इन सभी मजदूरों के बैंक खाता नंबर भी कलेक्ट किए गए हैं. जिसकी सूची जिला प्रशासन ने तैयार कर ली है. अब मजदूरों के खाते में प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 1-1 हजार रुपये की राहत राशि डालने का कार्य शुरु हो गया है.