पन्ना। हीरा है सदा के लिए जैसे स्लोगन और दमकता हुआ हीरा हर किसी को अपनी ओर खींच लेता है. हर किसी की चाह होती है कि उसे हीरा मिल जाए जिससे वह रातों रात अमीर हो जाए पर हीरा मिलना इतना आसान काम नहीं है.उसके लिए सालों परिश्रम करना पड़ता है
हीरा खदानों की हकीकत, लंबे समय तक करना पड़ता है एक हीरे के लिए इंतजार - पन्ना
पन्ना जिला हीरा के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन एक हीरा खोजने के लिए लंबा धैर्य और संघर्ष करना पड़ता है.
हीरा खदान लगाने वालों को खदानों का खर्च निकालना और परिवार भी चलाना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है इसके बाद लोगों को सिर्फ हताशा ही हाथ लगती है. पहाड़ों पर खदानों में लोगों को कई बार भूखा रहना पड़ता है, यहां तक पीने का पानी मिलना भी मुश्किल हो जाता है. लंबे समय के संघर्ष के बाद तब कहीं हीरा मिल पाता है.
पन्ना के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा हीरा पटी की हीरा खदान से मोती लाल प्रजापति को 9 अक्टूबर 2018 को 42.59 कैरेट का मिला था. मोतीलाल बताते हैं कि वे और उनके दादा लोग लंबे समय से खदान लगाते चले आ रहे हैं 40 साल से वे खुद खदान लगाए हुए हैं .लाखों रुपए का कर्ज होने के बाद उन्हें यह हीरा मिला था. जिससे उनकी किस्मत खुल गई .