मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी पड़ा बयान, राजा पटेरिया को 14 दिन की जेल, कांग्रेस से भी हो सकते हैं निष्कासित

कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का दिया हुआ एक बयान(raja pateria controversial statement) पिछले दो दिन से प्रदेश और देश की सियासत में छाया हुआ है. प्रदेश सरकार ने जहां एक्शन लेते हुए राजा पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की बात कही. वहीं आज राजा पटेरिया को पवई न्यायालय में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज करते हुए राजा पटेरिया को जेल भेज दिया है.

court sent raja patria to jail
राजा पटेरिया को जेल

By

Published : Dec 13, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 4:01 PM IST

एडीजे कोर्ट में जमानत की अपील

पन्ना। कांग्रेस नेता राजा पटेरिया द्वारा पीएम मोदी पर दिया गया बयान (raja pateria controversial statement) उन्हीं पर भारी पड़ गया है. राजा पटेरिया के एक बयान के बाद से ही प्रदेश और देश की सियासत में भूचाल आ गया है. वहीं बीते दिन कांग्रेस विधायक राजा पटेरिया के खिलाफ एमपी में दो जगह एफआईआर भी दर्ज की गई थी. जिसके बाद मंगलवार को राजा पटेरिया पवई कोर्ट में पेश हुए. जहां कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए जेल भेज दिया है(court sent raja patria to jail). जेल जाने के पहले राजा पटेरिया ने कहा यह विचारधारा की लड़ाई है. इस दौरान कांग्रेस विधायक पटेरिया के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की.

राजा पटेरिया को भेजा गया जेल: कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने उन पर मुकदमा दर्ज किया था. जहां आज गिरफ्तारी के बाद राजा पटेरिया को न्यायालय में पेश किया गया. जेएमएफसी (न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी) पवई के न्यायालय ने जमानत खारिज करते हुए राजा पटेरिया को 26 दिसंबर तक के लिए जेल भेज दिया है. राजा पटेरिया को तत्काल प्रशासन जेल ले गया. इस बीच समर्थकों ने राजा पटेरिया के नारे लगाए और जमकर नारेबाजी हुई.

समर्थकों ने की नारेबाजी

कोर्ट में पेश हुए राजा पटेरिया, MP गृहमंत्री बोले- और बढ़ीं धाराएं

आज ही जमानत की उम्मीद: इस बीच उनके बेटे आनंद मोहन पटेरिया ने कहा कि प्रशासनिक दवाब के कारण ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि न्यायालय पर हमें पूरा भरोसा है. यह आदिवासी वनवासियों के संघर्ष और विचारधारा की लड़ाई है. गांधीजी व कई और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी जेल गए थे. अगर मेरे पिता को जेल हुई है तो हम झुकेंगे नहीं संघर्ष की लड़ाई जारी रहेगी. पटेरिया के वकील ने जानकारी देते हुए बताया कि धारा 115 और 117 अतिरिक्त जोड़ी गई है. अभी हम एडीजे कोर्ट (raja patria bail appeal in adj court) में जमानत की अपील कर रहे हैं, उम्मीद है हमें आज ही जमानत मिलेगी.

MP कांग्रेस ने राजा पटेरिया को थमाया शो कॉज नोटिस, कमलनाथ बोले- BJP के टुच्चों..

पार्टी ने राजा को थमाया शो कॉज नोटिस:वहीं मामले में कांग्रेस ने पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कारण बताओ नोटिस में कहा गया है, ''12 दिसंबर 2022 को आपने पन्ना जिले के पवई में आयोजित कांग्रेस की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय शब्दों का इस्तेमाल किया. आपका यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. अत: आप तीन दिनों के अंदर जवाब देवें कि आपको कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से क्यों न निष्कासित किया जाए."

क्या है मामला: वीडियो में राजा पटेरिया कहते हुए दिख रहे हैं कि, 'प्रधानमंत्री मोदी जाति, धर्म और भाषा के आधार पर लोगों को बांट देगा, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है (raja pateria controversial statement on modi), इसलिए संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तैयार रहो'. विवादित वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित पूरी भाजपा हमलावर हो गई थी. उधर बयान को लेकर पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश (Raja Pateria on PM Modi) किया जा रहा है, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा

Last Updated : Dec 13, 2022, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details