बारिश ने किसानों के चेहरे पर लायी मुस्कान, गर्मी से दिलायी राहत
पन्ना में रुक-रुक कर दो दिनों से हो रही बारिश के कारण अचानक मौसम के बदलाव से लोगों को भारी उमस से राहत मिली है. बुबाई के लिये बारिश के इंतजार कर रहे किसान भी खुश हैं. मौसम बदलने से जिला चिकित्सालय पन्ना में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ी है.
बारिश
पन्ना। जिले में रुक-रुक कर दो दिनों से हो रही बारिश के कारण अचानक मौसम के बदलाव से लोगों को भारी उमस से राहत मिली है. बारिश से किसान भी खुश हैं क्योंकि किसान बीज की बुआई के लिये बारिश के इंतजार में बैठे थे. बारिश के कारण पन्ना में लगातार हो रही पानी की किल्लत से भी लोगों को अब राहत मिलेगी. बदलते मौसम की वजह से जिला अस्पताल में वायरल फीवर के मरीज बड़ी संख्या में भर्ती हो रहे हैं.
- पन्ना में बारिश होने से लोगों ने ली राहत की सांस.
- लोगों को भारी उमस से राहत मिली है.
- बुबाई के लिये बारिश के इंतजार कर रहे किसान भी खुश हैं.
- पन्ना में पानी की किल्लत से भी लोगों को अब राहत मिलेगी.
- मौसम बदलने से जिला चिकित्सालय पन्ना में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ी है.