पन्ना। बारिश के मौसम में गंदा पानी पीने से लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इसके लिए पन्ना में ग्रामीण अंचलों के लोगों को साफ पानी पीने और पानी को कैसे साफ बनाया जा सकता है, इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता रथ के माध्यम से गांव-गांव जागरूक करने अभियान चलाया जा रहा है. पन्ना में शनिवार को स्वच्छता रथ को कलेक्टर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पन्ना में शुद्ध पेयजल व स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन, कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी - drinking water testing and hygiene chariot
पन्ना में ग्रामीण अंचलों के लोगों को साफ पानी पीने और पानी को कैसे साफ बनाया जा सकता है, इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता रथ के माध्यम से गांव-गांव जागरूक करने अभियान चलाया जा रहा है.
यह रथ ग्रामीण अचंलों में भ्रमण कर पेयजल का परीक्षण एवं स्वच्छता का संदेश देगा. यह रथ जल जीवन मिशन के तहत रवाना किया गया. प्रदेश के साथ जिले में भी ग्रामीण अंचलों में भ्रमण के लिए रथ रवाना किया गया. रथ पेयजल स्त्रोतों के जल नमूने एकत्रित कर उनका जिला एवं उप खण्ड स्तर पर प्रयोगशाला में जैविक एवं रसायनिक परीक्षण करेगा. पेयजल स्त्रोतों के आसपास स्वच्छता सर्वेक्षण एवं प्रदूषण संबंधी जौखिम का आकलन किया जाएगा. ग्राम पंचायतों को प्रदाय की गयी फील्ड टेस्ट किट से ग्राम पंचायत स्तर पर ही ग्राम रूट वर्कर द्वारा पेयजल स्त्रोतों के जल का रसायनिक परीक्षण किया जाएगा.