पन्ना। पूरे देश में 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है, पवई जनपद पंचायत प्रांगण में भी हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विजय दिवस कार्यक्रम पूरा हुआ. जिसमें सबसे पहले मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया, ध्वजारोहण के बाद 1971 के युद्ध में शामिल सैनिक अवध नारायण सक्सेना और कारगिल युद्ध में शहीद जवान की धर्मपत्नी राधा सिंह का सम्मान किया गया.
विजय दिवस पर पवई जनपद पंचायत में कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - Vijay Day Program in Powai
पन्ना के पवई जनपद पंचायत में विजय दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मौजूद लोगों ने युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.
पवई में विजय दिवस पर कार्यक्रम
इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीत पर नृत्य किया. मंच पर मौजूद अधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और 1971 के युद्ध की विजय के बारे में लोगों को बताया, युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर नागरिक, जनप्रतिनिधि, खंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी सहीत स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.