मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुसाइड नोट में खुद को निर्दोष बता रेप के आरोपी ने जेल में लगाई फांसी - जेल में आरोपी ने फांसी लगा ली

पन्ना जेल में रेप के आरोपी ने फांसी लगा ली है. उसके पास से मिले सुसाइड नोट में मृतक ने खुद को निर्दोष बताया है.

आरोपी ने जेल में लगाई फांसी

By

Published : Aug 21, 2019, 8:52 PM IST

पन्ना। जिला जेल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें रेप के केस में बंद आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कप मच गया. इसके बाद तुरंत घटनास्थल पर मजिस्ट्रेट, एसडीएम, एसडीओपी और टीआई पहुंचे, जिसके बाद आगे की जांच शुरू कर दी गई है.

आरोपी ने जेल में लगाई फांसी
जानकारी के अनुसार, मुकेश कुमार प्रजापति को रेप के आरोप में पुलिस ने 15 दिन पहले गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट में पेश किया गया था, तब कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. अब जेल में ही आरोपी ने फांसी लगा ली है. पुलिस ने शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें आरोपी ने लड़की के परिजनों पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है.वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि पहले तो मुकेश को जबरन रेप के केस में फंसाया गया और जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते उसकी मौत हो गई. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details