पन्ना। पवई पुलिस ने भाई की हत्या करने वाले आरोपी भाई को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. पवई थाने के अंतर्गत ग्राम कुम्हारी में बीते दिन दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें छोटे भाई ने बड़े भाई को लाठी मारकर उसकी हत्या कर दी थी और फरार हो गया था.
पन्ना: बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में किया गया पेश - Powai Police arrested accused
पवई पुलिस ने अपने ही बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर लाठी से वार किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. पढ़िए पूरी खबर...
आरोपी भाई गिरफ्तार
घटना के बाद मृतक के बेटे ओम प्रकाश पटेल ने पवई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. वहीं आरोपी को पकड़ने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई.