मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जन समस्याओं को लेकर पवई विधायक ने कलेक्टर से की मुलाकात - पवई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक

पवई विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं को लेकर विधायक प्रहलाद लोधी ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से मुलाकात की और पत्र सौंपकर जल्द ही निराकरण किए जाने की मांग की है.

विधायक ने समस्याओं को लेकर कलेक्टर से की मुलाकात

By

Published : Oct 17, 2019, 4:10 AM IST

पन्ना। पवई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ने कहा कि वे उनके विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब नहीं बिकने देंगे. इसके लिए पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से मुलाकात की और विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में कलेक्टर को पत्र सौंपकर उनका निराकरण किए जाने की मांग की है.

विधायक ने समस्याओं को लेकर कलेक्टर से की मुलाकात


विधायक ने बताया कि शराब कारोबारी गांव-गांव में अवैध रूप से शराब बेचने का काम कर रहे है जिससे लोग नशे की गिरफ्त में फंस रहे हैं और शांति व्यवस्था प्रभावित है, शराब के अवैध कारोबार पर शक्ति के साथ कार्रवाई होनी चाहिए, इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि के चलते किसानों की शत-प्रतिशत बर्बाद हो चुकी फसल का तत्काल सर्वे कराते हुए, विधायक ने मुआवजा दिलाने की भी मांग की.

इसके अलावा कलदा क्षेत्र में अवैध उत्खनन को रोकने, विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सकों की कमी, क्षेत्र स्थित उपतहसील तहसीलों के सुचारू संचालन, कृष्णगढ़ में चौकी की स्थापना, पवई में अनुविभागीय दंडाधिकारी की पदस्थापना, विधानसभा क्षेत्र हायर सेकेंडरी स्कूलों में पूर्व कालीन प्राचार्यों की नियुक्ति आदि समस्याओं को लेकर विधायक ने कलेक्टर को मामले से अवगत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details