मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना: जिला अस्पताल में बिजली कटौती से बढ़ी मरीजों की मुसीबत, प्रबंधन ने झाड़ा पल्ला - विधुत कटौती

जिला अस्पताल में लगातार बिजली कटौती की वजह से मरीजों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में सोलर प्लांट, जनरेटर और सरकारी बिजली कनेक्शन भी मौजूद है.

बिजली कटौती से बढ़ रही मरीजों की परेशानी

By

Published : Sep 3, 2019, 6:23 PM IST

पन्ना। जिला चिकित्सालय अपनी लचर व्यवस्था को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है. इस बार फिर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. बारिश के मौसम के चलते यहां जैसे- जैसे मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वैसे- वैसे अस्पतास की व्यवस्था की भी पोल खुलती जा रही है. मरीजों को बढ़ती उमस के बीच छोड़ दिया जाता है.

बिजली कटौती से बढ़ रही मरीजों की परेशानी

बिजली कटौती होने से मरीजों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. जिला चिकित्सालय में विधुत कटौती होने पर डॉक्टरों के वार्ड में तो लाइट रहती है, लेकिन कई वार्डो में अंधेरा छाया रहता है. जिसकी वजह से मरीज परेशान होते रहते हैं.

मरीजों के परिजनों का कहना हैं की ऐसा जानबूझकर कई वार्डो में किया जाता है. जनरेटर बहुत देर बाद चालू किया जाता है, जब तक मरीज पस्त पड़ जाते है. वही सिविल सर्जन ने लाइट की कोई भी समस्या होने से इनकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details