पन्ना। जिले के बरकोला गांव में सरपंच की दबंगई दर्जनों परिवारों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी है, इन परिवारों को बीपीएल कोटे से मिलने वाला सरकारी राशन बंद हो गया है. पीड़ित परिवारों का आरोप है कि, सरपंच ने उनके नाम बीपीएल सूची से कटवा दिए हैं. पीड़ित परिवारों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई, साथ ही सरपंच के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
सरपंच की मनमानी ग्रामीणों के लिए बनी मुसीबत, दर्जनों परिवारों को नहीं मिल रहा राशन
पन्ना जिले के बरकोला गांव में सरपंच की मनमानी से दर्जनों ग्रामीण परिवारों सरकारी राशन नहीं मिल पा रहा है. पीड़ितों ने पूरे मामले की कलेक्टर से शिकायत की है, साथ ही आरोप लगाया है कि सरपंच ने बीपीएल सूची ने उनके नाम हटवा दिए हैं.
गरीबो को नहीं मिल पा रहा राशन
ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच ने बदले की भावना से कार्रवाई करते हुए उनके नाम बीपीएल सूची से हटवाए हैं, साथ ही ग्रामीणों का ये भी कहना है कि सरकार की तरफ से चलाई जा रही किसी भी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है. कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया है.