पन्ना। प्रदेश सरकार भले ही कानून व्यवस्था सुधारने का दावा करती हो. लेकिन कानून के रक्षक ही जब खुलेआम रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो जाते हैं तो इन दावों पर सवालिया निशान लग जाता है. ऐसा ही एक मामला जिले की अमानगंज थाना क्षेत्र में सामने आया है. घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी ऑटोचालक से दिनदहाड़े रिश्वत लेते दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद एसडीओपी ने मामले में जांच की बात कही है.
वर्दी का रौब दिखा ऑटोचालक से ली रिश्वत, पुलिसकर्मी की करतूत का वीडियो वायरल - पन्ना पुलिस वायरल वीडियो
पन्ना जिले की अमानगंज तहसील में एक पुलिसकर्मी का ओवरलोडेड ऑटोचालक से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में एक सवारियों से खचा-खच भरा ऑटो दिख रहा है. ऑटो में लोगों को इस तरह ठूंसा गया है, जैसे इंसान नहीं भूसा भरा हो. ऑटो की ऐसी हालत देख एक पुलिसकर्मी ने ऑटो रोका तो जरुर, लेकिन ऑटोचालक के खिलाफ कार्रवाई करने नहीं, बल्कि वर्दी का खौफ दिखाकर उससे पैसे एंठने के लिए. वर्दीधारी पुलिसकर्मी को ऑटोचालक ने कुछ रुपए थमा दिए और हवा-हवाई हो गया. ओवरलोडिंग के चलते अगर कोई हादसा हो जाए, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. इस बात की चिंता न तो ऑटोचालक को है और ही पुलिसकर्मी को.
वहीं इस वीडियो पर एसडीओपी गुनौर अभिमन्यु मिश्रा का कहना है कि वीडियो में वर्दी पहने एक शख्स दिखाई दे रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि वो पुलिसकर्मी है या नहीं. मामले में दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.