पन्ना। पन्ना में चंद रुपयों की लालच के एक ट्रक क्लीनर ने अपने ही साथी ट्रक ड्राइवर की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी. जिसका खुलासा शुक्रवार को पन्ना पुलिस ने महज 48 घंटो के अंदर कर दिया. दरअसल, पन्ना के नेशनल हाइवे केन नदी में उस वक्त हड़कम मच गया, जब बुधवार 17 मार्च को पुलिस को यह सूचना मिली कि केन नदी के पुल के नीचे नदी में एक लाश पानी के ऊपर दिख रही है. सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल केन नदी पुल के पास पहुंचकर अज्ञात शव को नदी से बाहर निकलवाया और जांच शुरु कर दी. मृतक के शव का पी.एम. करवाया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक पन्ना ने टीम गठित की और सायबर सेल पन्ना को पुलिस टीम की की मदद के लिए मौके पर रवाना किया.
पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशों का पालन करते हुए तत्काल मौके पर जाकर घटना के संबंध में जानकारी ली. जिसमें पुलिस टीम को मृतक के कपडों से एक टोल नाका की पर्ची मिली. पुलिस टीम ने ट्रक मालिक से ट्रक में रहने वाले बाकि लोगों की जानकारी लेने पर ट्रक मालिक ने बताया गया कि "मैंने करीब दो दिन पहले ट्रक सतना, मैहर तरफ सीमेन्ट लोड करने के लिये भेजा था. जिसमें ट्रक चालक के साथ एक क्लीनर को भेजा गया था. जो अभी तक माल लोड करके मेरे पास नही पहुंचे हैं. पुलिस टीम ने ट्रक और उसके क्लीनर की तलाश की."
पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा
पुलिस टीम को सायबर सेल और सूचना मिली कि उस ट्रक क्लीनर, ट्रक सहित यादव ढाबा के पास गांव मातगुवां जिला छतरपुर में देखा गया है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने यादव ढाबा के पास पहुंचकर देखा ट्रक ढाबा के पास खडा था और क्लीनर ट्रक में बैठा था. पुलिस टीम ने क्लीनर को ट्रक सहित थाना मडला लाया जाकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई. क्लीनर ने पुलिस टीम को पूछताछ पर बताया कि "मैं करीब 1 वर्ष से ट्रक में क्लीनर का काम करता हूँ करीब 15-16 दिन पहले मै ट्रक के ड्रायवर दुर्गपाल सिंह के साथ भूसा लोड करके बिहार गया था. जहां 72000 रूपए भाड़ा मिला था. जिसे दुर्गपाल सिंह ने अपने पास रख लिया था और अगले दिन ट्रक मालिक को फोन लगाकर मेरी झूठी शिकायत की थी कि क्लीनर ने रूपए चोरी कर लिए हैं. इस बात को लेकर मेरा और दुर्गपाल का विवाद हुआ था. इसके बाद बिहार से भाडा लेकर सतना आ रहे थे तो मैंने रास्ते में देखा कि जो पैसे दुर्गपाल चोरी होना बता रहा था."