मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थप्पड़ मारा, तो गला रेत दिया: 48 घंटे में पकड़ा गया कातिल

पन्ना के नेशनल हाइवे केन नदी में उस वक्त हड़कम मच गया, जब 17 मार्च को पुलिस को नदी में एक लाश मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल केन नदी पुल के पास पहुंचकर अज्ञात शव को नदी से बाहर निकलवाया और जांच शुरु कर दी.

police-revealed-the-murder-within-48-hours-
48 घंटे के भीतर किया हत्या का खुलासा

By

Published : Mar 20, 2021, 12:39 PM IST

पन्ना। पन्ना में चंद रुपयों की लालच के एक ट्रक क्लीनर ने अपने ही साथी ट्रक ड्राइवर की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी. जिसका खुलासा शुक्रवार को पन्ना पुलिस ने महज 48 घंटो के अंदर कर दिया. दरअसल, पन्ना के नेशनल हाइवे केन नदी में उस वक्त हड़कम मच गया, जब बुधवार 17 मार्च को पुलिस को यह सूचना मिली कि केन नदी के पुल के नीचे नदी में एक लाश पानी के ऊपर दिख रही है. सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल केन नदी पुल के पास पहुंचकर अज्ञात शव को नदी से बाहर निकलवाया और जांच शुरु कर दी. मृतक के शव का पी.एम. करवाया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक पन्ना ने टीम गठित की और सायबर सेल पन्ना को पुलिस टीम की की मदद के लिए मौके पर रवाना किया.

पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशों का पालन करते हुए तत्काल मौके पर जाकर घटना के संबंध में जानकारी ली. जिसमें पुलिस टीम को मृतक के कपडों से एक टोल नाका की पर्ची मिली. पुलिस टीम ने ट्रक मालिक से ट्रक में रहने वाले बाकि लोगों की जानकारी लेने पर ट्रक मालिक ने बताया गया कि "मैंने करीब दो दिन पहले ट्रक सतना, मैहर तरफ सीमेन्ट लोड करने के लिये भेजा था. जिसमें ट्रक चालक के साथ एक क्लीनर को भेजा गया था. जो अभी तक माल लोड करके मेरे पास नही पहुंचे हैं. पुलिस टीम ने ट्रक और उसके क्लीनर की तलाश की."

पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा

पुलिस टीम को सायबर सेल और सूचना मिली कि उस ट्रक क्लीनर, ट्रक सहित यादव ढाबा के पास गांव मातगुवां जिला छतरपुर में देखा गया है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने यादव ढाबा के पास पहुंचकर देखा ट्रक ढाबा के पास खडा था और क्लीनर ट्रक में बैठा था. पुलिस टीम ने क्लीनर को ट्रक सहित थाना मडला लाया जाकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई. क्लीनर ने पुलिस टीम को पूछताछ पर बताया कि "मैं करीब 1 वर्ष से ट्रक में क्लीनर का काम करता हूँ करीब 15-16 दिन पहले मै ट्रक के ड्रायवर दुर्गपाल सिंह के साथ भूसा लोड करके बिहार गया था. जहां 72000 रूपए भाड़ा मिला था. जिसे दुर्गपाल सिंह ने अपने पास रख लिया था और अगले दिन ट्रक मालिक को फोन लगाकर मेरी झूठी शिकायत की थी कि क्लीनर ने रूपए चोरी कर लिए हैं. इस बात को लेकर मेरा और दुर्गपाल का विवाद हुआ था. इसके बाद बिहार से भाडा लेकर सतना आ रहे थे तो मैंने रास्ते में देखा कि जो पैसे दुर्गपाल चोरी होना बता रहा था."

पांच हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार: हत्या का है आरोप

आरोपी ने खुद कबूला जुर्म

दोषी ने आगे कहा है कि "वो पैसे ट्रक के अन्दर ड्रायवर सीट के पीछे चेन वाली पॉकिट में रखे मिले जिसे देखकर मैंने दुर्गपाल से कहा कि तुम मुझ पर झूठा चोरी का आरोप लगा रहे हो खुद पैसे चोरी किए हो इस बात पर दुर्गपाल मुझसे विवाद करने लगा. उसके बाद मैहर सतना से सीमेन्ट लोड करके होटल में खाना खाने के लिये मैने दुर्गपाल से पैसे माँगे तो उसने मुझे थप्पड़ मार दिया और मुझे गालियां दीं जिससे मैं गुस्सा होकर ट्रक में बैठ गया. मन ही मन में मैंने दुर्गपाल को मारने का निश्चय करते हुये भूसा की झाल काटने वाली छुरी अपने पास रख ली और सोने का बहाना बनाकर ड्रायवर की सीट के पीछे स्लीपर सीट मे लेट गया. केन नदी पुल के पहले जैसे ही ट्रक की स्पीड धीमी हुई तो मैंने दुर्गपाल के गले में छुरी से हमला करते हुए उसका गला रेत कर हत्या कर दी और ट्रक को रोककर दुर्गपाल की लाश को क्लीनर वाली सीट में खिसका दिया और चाकू झाडियों में फेक दिया. फिर मैं ड्रायवर वाली सीट में बैठ कर ट्रक को केन नदी के पुल में बाएं तरफ रेलिंग से सटाकर गहरे पानी में लाश को फेंक दिया. दुर्गपाल का मोबाइल भी मैंने नदी में फेक दिया था. उसके बाद मैं ट्रक लेकर बडामलहरा रोड में ग्राम खैरो यादव ढाबा के पास आया और ट्रक को खड़ा करके अन्दर लगे खून को साफ किया . बिहार से मिला भाड़े का पैसा 72000 रूपये मैने स्लीपर सीट के नीचे पेटी में आटा की रखी बोरी में पॉलीथीन में लपेटकर रख दिया था. वहीं पर मैंने अपने कपडे़ रखे हैं. जिन्हें मैंने घटना के समय पहना था उनमे खून के निशान हैं."

आरोपी क्लीनर ने हत्या करना स्वीकार किया. पुलिस टीम ने जो स्थान आरोपी ने बताए वहां से हत्या में उपयोग होने वाले आरीनुमा छुरी, 72000 रूपए, घटना के समय आरोपी के पहने कपड़े. जिनमें खून के निशान हैं और ट्रक जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details