पन्ना।पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैना गांव के जंगलों में चल रहे जुआ फड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लाखों रुपए बरामद किए गए हैं. साथ ही चार कार, दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं. पुलिस द्वारा बुधवार देर रात की गई इस कार्रवाई से जुआरियो में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस से बचने के लिए इन जुआरियों ने जंगल का रास्ता चुना लेकिन पुलिस वहां भी पहुंच गई.
मुखबिर ने सीधे एसपी को दी सूचना
पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैना गांव के समीप घने जंगल के बीचोंबीच देर रात हार-जीत के दांव लगाए जा रहे थे. इसकी सूचना एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा शाहनगर थाना पुलिस को न देकर सीधे पन्ना एसपी धर्मराज मीणा को फोन से दी गई. सूचना मिलते ही पन्ना एसपी ने तुरंत जिला मुख्यालय से पुलिस टीम को साइबर सेल की टीम के साथ रात में ही रवाना किया. पुलिस टीम ने जंगल के बीच चल रहे जुआ फड़ पर छापा मारकर 16 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
आतंकी कनेक्शन की संभावना: हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के दामाद को पकड़ने जबलपुर पहुंची केरल पुलिस
जुआरियों से दो लाख रुपये बरामद : जुआरियों से नगद 2 लाख 07 हजार रुपये जब्त किए गए हैं. जुआरियों के खिलाफ थाना शाहनगर मे जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस पूरी कार्रवाई में पन्ना जिले के साथ-साथ कटनी जिले के भी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि समय-समय पर वह जुआरियों पर अंकुश लगाती है. शहर और कस्बों के अलावा गांवों में इन पर पूरी तरह बंदिश लगी हुई है. लेकिन अब जुआरियों ने जंगल में ठिकाना बनाना शुरू कर दिया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को ऐसी गतिविधियां दिखाई दें तो तुरंत सूचित करें. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. (Police raid to gamblers in forest)