पन्ना।जिले के पवई में भारतीय स्टेट बैंक ने एटीएम लगाया गया है, जिस एटीएम में किसी अज्ञात व्यक्ति ने छेड़छाड़ कर नुकसान पहुंचाया है. दोपहर में जब बारिश हो रही थी तब उस समय सभी लोग अपनी-अपनी दुकानों में थे बारिश का फायदा उठाते हुए शायद असामाजिक तत्वों ने यह कारनामा किया हो.
एटीएम से की गई छेड़छाड़, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस कर रही जांच - State Bank of India
पवई में भारतीय स्टेट बैंक ने एटीएम लगाया गया है, जिस एटीएम में किसी अज्ञात व्यक्ति ने छेड़छाड़ कर नुकसान पहुंचाया है.
एटीएम से की गई छेड़छाड़
बता दें कि बारिश रुकने के बाद लगभग शाम 4:30 बजे गश्त पर निकले एसआई भानु प्रताप सिंह ने जब अंदर जाकर देखा तो उन्हें शंका हुई और उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, साथ ही एटीएम की शटर बंद करा दी .
गनीमत यह रही कि कोई चोरी जैसी बड़ी घटना घटित नहीं हो सकी पवई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से शरारत करने वाले असामाजिक तत्वों का पता लगाया जा रहा है.