मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन्य जीवों का शिकार करने वाले गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, इस तरह हुआ मामले का खुलासा - police exposed the illegal hunting gang

पन्ना में पुलिस ने वन प्राणियों का अवैध शिकार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपी जानवरों के अंगों, चमडे़ और मांस का व्यापार करते थे.

वन्य जीव

By

Published : Aug 5, 2019, 11:48 PM IST

पन्ना। पुलिस ने वन प्राणियों का अवैध शिकार कर उनके अंगों, चमडे़ और मांस को बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पिछले दिनों दक्षिण वन मण्डल के पवई वन परिक्षेत्र के राजस्व क्षेत्र में एक चीतल का शिकार करने के आरोप में पुलिस ने एक शिकारी को गिरफ्तार किया था, आरोपी ने चीतल का चमड़ा निकालकर बाकी हिस्सा सूखे कुए में फेंक दिया था. कड़ी पूछताछ किये जाने पर उसने गिरोह का खुलासा किया, जिसके बाद इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

वन्य जीवों का शिकार करने वाले गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि एक बहुत बड़ा गिरोह काम कर रहा है, जिसकी धरपकड़ के लिये सुनियोजित योजना के तहत मुखबिर की सूचना और सहायता से वनविभाग ने जाल फैलाकर नदंलाल और राजू नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करके पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह के द्वारा अब तक कितनी वन्यजीवों का शिकार किया गया है. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details