मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में घायल पुलिस आरक्षक की मौत, विभाग में शोक की लहर - Superintendent of Police Mayank Awasthi

पन्ना जिले में सड़क दुर्घटना का शिकार हुए पुलिस आरक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जिसके बाद से ही पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है.

police constable Ajay Singh Jatav death
आरक्षक अजय सिंह जाटव की मौत

By

Published : Sep 3, 2020, 4:10 AM IST

पन्ना। सिमरिया थाना क्षेत्र में बीती रात सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए पुलिस आरक्षक अजय सिंह जाटव की सुबह इलाज के दौराज जबलपुर में मृत्यु हो गई. 24 वर्षीय आरक्षक के असामयिक निधन की खबर आते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने भी आरक्षक अजय सिंह जाटव की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए विभाग के लिए अपूरणीय क्षति बताई है.


मोहन्द्रा पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक अजय जाटव बीते दिवस किसी कार्य के सिलसिले में सिमरिया थाना गए हुए थे. इसी दरमियानी रात को वह वापस मोहन्द्रा चौकी लौट रहे थे, जो रास्ते में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. इसकी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सरिता तिवारी द्वारा हमराही स्टाफ की मदद से घायल आरक्षक का गंभीर हालत में प्राथमिक इलाज कराया गया, जिसके बाद आरक्षक को तत्काल प्रभाव में जबलपुर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

सुबह-सुबह मिली दुखद खबर से पुलिस महकमे और सिमरिया-मोहन्द्रा अंचल में शोक की लहर दौड़ गई है. दिवंगत पुलिस आरक्षक अजय जाटव मंदसौर के मूल निवासी थे, जिन्होंने काफी समय तक अपनी सेवाएं दी थी. अच्छी परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें मोहन्द्रा चौकी में भी पदस्थ किया गया था.

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा कि आरक्षक अजय जाटव की मृत्यु पर पुलिस लाइन में एक शोक सभा आयोजित की गई थी, जिसमें मृतक अजय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इसके अलावा अन्य थानों में भी पुलिस आरक्षक के असमय निधन पर शोक सभा रखी गई. उन्होंने कहा कि दिवंगत आरक्षक के पार्थिव शरीर को जबलपुर से मंदसौर के लिए रवाना किया गया था, जहां पर सम्मान के साथ अजय की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details