मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना: लकड़ी माफिया पर पुलिस का शिकंजा, बेशकीमती लकड़ियों से भरी वाहन जब्त, आरोपी फरार - Teak pickup

पन्ना में शनिवार को पुलिस ने सगौन से लदी पिकअप को पकड़ा है. पिकअप वाहन में सागौन की लकड़ी भरी हुई थी.

Panna police caught vehicle smuggling teak
लकड़ी की तस्करी करते वाहन पकडाया

By

Published : Oct 10, 2020, 5:34 PM IST

पन्ना।जिले में वन मफिया बेखौफ होकर रोजाना अवैध तरीके से वनों की कटाई कर रहे हैं, साथ ही वाहनों के जरिए लकड़ी का परिवहन भी किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज पुलिस ने सगौन से लदी पिकअप को पकड़ा है. पिकअप वाहन में 21 सागौन की लकड़ी भरी हुई थी, जिसे जंगल से काटकर अवैध तस्करी ले जाया जा रहा था. पुलिस ने जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया है.

अवैध लकड़ी से भरी वाहन जब्त

मध्यप्रदेश के पन्ना के चारो तरह घना जंगल है, यहां बेशकीमती सागौन की लकड़ी की तस्करी भी बड़े पैमाने पर हो रही है, जिसकी शिकायत भी अक्सर वन विभाग को मिलती रहती है, उत्तर वन मंडल के विश्रामगंज रेंज में सागौन के पेड़ों की तादात ज्यादा होने के कारण यहां के जंगलों में लकड़ी तस्कर अवैध रूप से सागौन की कटाई कर तस्करी करते हैं. आए दिन सागौन की तस्करी के खिलाफ वन विभाग छोटी मोटी कार्रवाई करता रहता है.

पुलिस के मुताबिक पिकअप वाहन अजयगढ़ की तरफ से पन्ना आ रहा था, जिसमे तीन लोग सवार थे. जैसे ही पुलिस की गाड़ी को देखा वैसे तीनों वाहन छोड़कर जंगल की तरफ फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने पिकअप वाहन जब्त कर कोतवाली ले आई. जिसके बाद पूरे मामले को पुलिस ने वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है, जहां अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details