पुलिस ने गौवंश से भरा कंटेनर पकड़ा, मामला दर्ज - mp crime news
पन्ना जिले में गौवंश से भरे कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.
पन्ना।जिले में गौवंश से भरे कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा है. ग्राम हरदुआ के कुछ लोग पालतू जानवर को ढूंढने के लिये जंगल में गए थे. उसी दौरान लोगों को एक वाहन दिखा. जिससे पशुओं की आवाज आ रही थी. ग्रामीणों ने तुरंत डायल 100 को सूचना दी. डायल 100 मौके पर पहुंची और कंटेनर नंबर HR.55T 1214 को रैपुरा थाना लेकर आई. कंटेनर में 49 गौवंश निर्दयता पूर्वक भरे हुए थे. जिसमें दो गौवंश की मौत भी हो गई थी. बचे सभी गोवंश को तुरंत गौशाला लाकर मुक्त किया गया. पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और गौवंश अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.