पन्ना। आज लॉकडाउन का पांचवा दिन है. जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के रेकरा चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने एक कंटेनर को रोका और तलाशी ली गयी. जिसके बाद उसमें से लगभग 23 मजदूर बैठे हुए मिले. जो कि तलाशी के दौरान काफी डर गये थे. जिसके बाद सभी को उतारकर सबसे पहले सभी मजदूरों का स्वास्थ्य टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
पुलिस ने पकड़ा मजदूरों से भरा कंटेनर, गुजरात से सतना लौट रहे थे अपने घर - स्वास्थ्य टीम
पन्ना में पुलिस ने एक मजदूरों से भरा कंटेनर पकड़ा. जिसके बाद सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करवा उन्हे भोजन कराया गया. फिर सभी को अपने घर के लिये रवाना किया.
पुलिस नें पकड़ा मजदूरों से भरा कंटेनर
दरअसल मजदूर गुजरात से सतना जिले अपने घरों में लौट रहे थे. तभी पुलिस ने रोककर तलाशी ली. जिसके बाद सभी का परीक्षण करवाकर स्थानीय प्रशासन, समाजसेवियों और पत्रकारों द्वारा दरिया दिली दिखाते हुए मजदूरों को भोजन की व्यवस्था कराई गई. फिर तहसीलदार सिमरिया द्वारा मजदूरों के पास जारी कर उन्हें अपने-अपने घरों के लिए भेज दिया गया.
Last Updated : Mar 29, 2020, 5:39 PM IST